maharashtra
File Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 121 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,70,177 हो गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बुधवार को सामने आए। जिले में कोविड-19 (Covid-19) से कोई और मौत (Covid Deaths) नहीं हुई है जिससे मृतकों की संख्या 11,590 बनी हुई है।

    कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,38,725 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,302 है। 

    वहीं महाराष्ट्र में कोविड-19 (COVID-19) के 893 नए मामले आए और 10 लोगों की मौत हो गई, हालांकि पिछले 24 घंटे में ओमीक्रोन (Maharashtra Omicron Updates ) स्वरूप का कोई मामला नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 66,40,888 हो गई और मृतकों की संख्या 1,41,204 हो गई है। 

    राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 669 मामले आए और 19 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1040 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। इस तरह अब तक 64,89,720 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।