thane corona
File Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में 156 और लोगों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,07,222 हो गयी है तथा एक और मरीज की मौत (Corona Death) होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,846 हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये नए मामले रविवार को सामने आए। उन्होंने कहा कि ठाणे में मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है।

    वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,63,138 हो गयी है और कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3,390 है। 

    वहीं भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,26,65,534 हुई तथा 346 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,09,011 हुई। अब भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 4,78,882 हुई।