ED enforcement officer and associate arrested for taking bribe
प्रतीकात्मक फोटो File Photo

    Loading

    नवी मुंबई: नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) के सीबीडी विभाग (CBD Department) कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क (Clerk) और ठेके के तहत काम कर रहे एक जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) को रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। यह कार्रवाई नवी मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो (Navi Mumbai Anti Corruption Bureau) की यूनिट द्वारा की गई है।

    एंटी करप्शन ब्यूरो की नवी मुंबई यूनिट की पुलिस अधीक्षक ज्योति देशमुख के अनुसार उक्त मामले में नवी मुंबई महानगरपालिका के सीबीडी विभाग कार्यालय में काम कर रहे क्लर्क राकेश हीरालाल गेटमें व ठेका के तहत काम कर रहे जूनियर इंजीनियर विजय प्रकाश लावंड को गिरफ्तार किया गया है। 

    24 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी

    इन दोनों ने बॉडी मसाज सेंटर चलाने वालों से चलाने वाले 3 लोगों से 8-8 हजार रुपए के हिसाब से 24 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पार्लर चलाने वालों ने ब्यूरो के पास की थी। जिसके आधार पर पुलिस निरीक्षक विधुलता चव्हाण और पुलिस निरीक्षक शिवराज बेंद्रे की टीम द्वारा की गई।