
- 15 जनवरी को मतदान
भिवंडी. भिवंडी तालुका अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Election) के लिए मतदान चुनाव अधिकारी के समक्ष कुल 2050 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म दाखिल किया है। भिवंडी तालुका (Bhiwandi Taluka) अंतर्गत कुल 56 ग्राम पंचायतों में आगामी 15 जनवरी को चुनाव होना है।
भिवंडी तालुका स्थित ग्राम पंचायत स्थित 205 प्रभाग के 574 सदस्यों के लिए 2050 इच्छुक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए 41 चुनाव निर्णय अधिकारियों सहित 1500 कर्मचारी व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने दिया है।
उक्त जानकारी भिवंडी तहसीलदार अधिक पाटिल ने दी है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र राज्य मे 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हैं। आगामी 4 जनवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे एवं 18 जनवरी 2021 को मतगणना होगी।