coronavirus

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में पिछले 24 घंटे में दो हजार से भी अधिक नए मरीज (New Patients) पाए गए है, जबकि 10 मरीजों की मौत (Death) हो गई है।  सोमवार को 24 घंटे में 2173 नए संक्रमित मरीज पाए गए है। ऐसे में प्रतिदिन मिल रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने और मृतकों का आंकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन (District Administration) की चिंता बढ़ गई है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 290616 तक जा पहुंची है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 6392 हो गई है। हालांकि इस बीमारी से अब तक 267674 लोग ठीक हुए है और एक्टिव मरीजों की संख्या 16550 है।   

     ठाणे मनपा, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई महानगरपालिका की सीमा में सोमवार को क्रमशः 500, 600 और 400 से भी अधिक कोरोना के मरीज मिले है। केडीएमसी में सर्वाधिक 686 मरीज मिले है, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही हैं। साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा हैं। 

    ठाणे मनपा क्षेत्र में मिले 590 नए मरीज 

    जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 590 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। यहां पर कुल बाधितों की संख्या 69442 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत हुई है। यहां पर अब तक कुल 1429 लोगों की मौत हो चुकी है। 

    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 404 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 60020 के करीब पहुंच गई है, जबकि एक की मौत हुई है। 
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में करीब 131 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 28748 हो गया है। यहां पर एक कोरोना मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 811 हो गया है।  
    • कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत 686 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 71260 हो गई है। दो लोगों की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 1228 हो गया है।  
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में 39 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 7163 हो गई हैं,जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 
    • उल्हासनगर मनपा में 51 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 12735 हो गई हैं, जबकि यहां पर एक मरीज के मौत का मामला सामने आया है और अब तक कुल 374  मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।  
    • बदलापुर नगर परिषद में 112 मरीज के साथ कुल संख्या 11140 हो गई है और मृतक मरीजों का कुल आंकड़ा 126 पर स्थिर है। इसी तरह अंबरनाथ में 96 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 9686 तक पहुंच गया है। यहाँ पर सोमवार को एक भी मरीज की मौत नहीं दर्ज की गई। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। यहां पर 64 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 20422 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 602 हो गई है।