31वां ठाणे महापौर वर्षा मैराथन दौड़ रद्द

Loading

महापौर नरेश म्हस्के ने की घोषणा    

ठाणे. ठाणे शहर में पिछले 30 सालों से लगातार चली आ रही ठाणे वर्षा मैराथन दौड़ कोविड 19 जैसे भयानक बीमारी के चलते रद्द कर दिया गया. पूरे देश भर से लोग इस दौड़ में हिस्सा लेते थे. लेकिन इस महामारी के कारण महापौर नरेश म्हस्के ने रद्द करने की घोषणा कर दी है. इसमें अब तक नामी गिरामी धावकों ने भाग लेकर जीत हासिल की है. इसके साथ ही हर साल 25 से 30 हजार लोग इस दौड़ में हिस्सा लेते हैं.

हर साल बरसात के महीने में होने वाले इस खेल में सामाजिक संस्था, विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक, सिने कलाकार, तृतीय पंथी आदि दौड़ते हुए दिखाई देते थे. इस आयोजन के लिए 2 महीने पहले से ही मनपा के अधिकारियों की बैठक व तैयारी शुरू हो जाती थी. लेकिन हजारों की तादाद में देश के कोने कोने से आने वाले धावकों का आना बीमारी के कारण आना संभव नहीं है क्योंकि इस दौड़ में सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ ही अन्य नियमों का पालन भी नहीं होता था. इसलिए स्वास्थ्य दृष्टि से इस आयोजन को रद्द करने का अहम फैसला महापौर नरेश म्हस्के ने लिया है.