Big decision regarding Corona vaccination in America, US Army will discharge personnel who refuse to take vaccine
File Photo

    Loading

    ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) के ग्रामीण इलाकों में आज भी चार लाख से ज्यादा नागरिकों ने वैक्सीन (Vaccine) की एक भी खुराक नहीं ली है। वहीं युवाओं में टीकाकरण (Vaccination) को लेकर अधिक उत्साह देखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 17 दिनों में 55 हजार 554 युवाओं (Youth) का टीकाकरण किया जा चुका है।

    गौरतलब है कि कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New Variants Omicron) के मरीजों (Patients) की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना से युवाओं को बचाने के लिए 3 जनवरी से टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया गया था। जिसमें ठाणे जिले के 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं ने जमकर हिस्सा लिया। अभियान के तहत दो नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 98 हजार 397 युवाओं का टीकाकरण का लक्ष्य है जिसमें से 56 हजार 554 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

    अभी भी 4 लाख नागरिकों का टीकाकरण नहीं

    टीकाकरण के बारे में अफवाहों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान धीमा हो गया है। इसी के तहत एक चौकानेवाली जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जिले के चार लाख नागरिकों ने वैक्सीन की पहली खुराक भी नहीं ली है।

    टीकाकरण पर एक नजर         

    तहसील डोज लेनेवालों की संख्या
    अंबरनाथ ग्रामीण      7,106
    बदलापुर (नगरपालिका)  5,771
    अंबरनाथ (नगर पालिका) 7,264
    अंबरनाथ ब्लॉक (शहरी ग्रामीण)  20,041
    भिवंडी  9,959
    कल्याण    8,555
    मुरबाड़   6,558
    शाहपुर   11,441
    ठाणे ग्रामीण  43,639

     कुल              56554