Drunk and Drive

    Loading

    उल्हासनगर: कोरोना (Corona) के मरीजों (Patients) की बढ़ती संख्या, ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे और कानून व्यवस्था न बिगड़े इस लक्ष्य को लेकर ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर पुलिस (Ulhasnagar Police) परिमंडल-4 में पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते के नेतृत्व में नववर्ष की पूर्व संध्या अर्थात 31 तरीख की शाम से देर रात तक सख्त नाका बंदी लगाई गई थी। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने के मामले 59 लोग पकड़े गए।  इनमें उल्हासनगर पुलिस के कार्यक्षेत्र में सबसे अधिक 26 केस ड्रंक एंड ड्राइव (Drunk and Drive) के  पाए गए है।  

    डीसीपी प्रशांत मोहिते के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जोन-4 के अंतर्गत आने वाले विविध पुलिस स्टेशन की कार्रवाई में ड्रंक एंड ड्राइव के कुल 59 मामले दर्ज किए गए, जिनमें उल्हासनगर 26, विठठ्लवाडी 19, अंबरनाथ 10, शिवाजीनगर 1 और बदलापुर पूर्व में 3 मामले शामिल है। 

    दुकानें और होटल भी बंद रहे

     इसके अलावा महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम के अनुसार भी कई मामले दर्ज किए गए है।  इसी प्रकार  जोन-4 में समय पर दुकानें और होटल भी बंद दिखाई दिए  पुलिस के डर से हुड़दंग जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है।