महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर, इस महानगरपालिका के कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission News) के लाभ मिलेंगे। नगर निकाय ने यह जानकारी दी है। महानगरपालिका ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस आशय के संबंध में फैसला यहां ठाणे के महापौर नरेश महाश्के और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की संरक्षण मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हुई बैठक में लिया गया।  

    महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवड़े ने बताया कि नगर निकाय के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ देने के लिए सरकार को हर साल 114 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। 

    शिंदे ने एक वीडियो संदेश में ठाणे महानगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की थी। (एजेंसी)