Found positive in Mangrulpeer

Loading

कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1941 

भिवंडी. भिवंडी में कोरोना प्रसार पर मनपा प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोई कारगर अंकुश नहीं लग रहा है. 24 घंटे के दौरान ही भिवंडी शहर अंतर्गत रहिवासी क्षेत्रों में 82 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों का का कुल आंकड़ा 1941 पहुंच गया है. शहर में निरंतर फैल रहे कोरोना संक्रमण प्रसार को लेकर शहरवासियों में जीवन सुरक्षा हेतु भारी चिंता व्याप्त है.

मनपा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर स्थित रहिवासी बस्तियों में 24 घंटे के दौरान ही 82 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. भिवंडी शहर क्षेत्र अंतर्गत नवी बस्ती 20, संगम पाड़ा 11, भाग्यनगर 8, पद्मानगर 8, कामतघर 7, गायत्री नगर 7, शांतिनगर 6 सहित अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 24 घण्टे के दौरान ही 82 मिले नए मरीजों में 56 पुरुष एवं 26 महिलाएं शामिल हैं.भिवंडी शहर में अब तक कोरोना महामारी की जंग जीतकर कुल 872 मरीज सकुशल घर लौट चुके हैं और 24 घंटे के दौरान ही 7 मरीजों की मौत होने के उपरांत मौत का कुल आंकड़ा 109 पहुंच गया है.

नए मरीज -82 

कुल मरीज- 1941 

उपचार से ठीक- 812 

मृत- 109 

क्वारन्टीन-1020