सिडको मकानों का हफ्ता भरने 90 दिनों की मोहलत

Loading

गणेश नाईक की मांग पर सरकार ने दी राहत

नवी मुंबई. सिडको की मेगा हाऊसिंग योजना के फ्लैट विजेताओं को आखिरी हफ्ता भरने के लिए 90 दिनों की मोहलत मिल गयी है. भाजपा विधायक गणेश नाईक ने लॉकडाउन में नागरिकों की आर्थिक हालत का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से घरों का हफ्ता भरने 6 महीने की समय सीमा बढ़ाने की अपील की थी. राज्य सरकार ने इसके लिए 6 महीने की बजाय 3 महीने की समयसीमा मंजूर करते हुए घर विजेताओं को बड़ी राहत दी है. बता दें कि इससे पहले सिडको ने घर विजेताओं को 30 जून तक आखिरी हफ्ता भरने की मोहलत दी थी. फिलहाल नागरिकों की इसकी पहल करने पर विधायक गणेश नाईक के प्रति आभार जताया है.

सिंतबर तक मौका, नहीं लगेगी पेनाल्टी

भाजपा विधायक गणेश नाईक की मांग के अनुसार राज्य सरकार ने सिडको के फ्लैट विजेताओं को सितंबर की आखिरी तारीख तक प्रिमियम भुगतान का समय दे दिया है. साथ ही बिलंब शुल्क न वसूलने का भी सुझाव दिया है. जाहिर है लॉकडाउन के कारण वेतन नहीं पाने वाले और आर्थिक तंगी से परेशान सिडको के घर विजेताओं के लिए यह राहत की बड़ी बात है. बता दें कि 2 अक्टूबर 2018 को सिडको ने घणसौली, कलंबोली, तलोजा, खारघर एवं द्रोणागिरी में कुल 14838 मकानों की मेगा हाउसिंग योजना लांच की थी. घरों के लिए लॉटरी विजेताओं को शुल्क भुगतान के लिए 30 जून की आखिरी तारीख थी, लेकिन 3 महीनों तक लॉकडाउन के कारण लाभार्थियों के लिए पेमेंट भुगतान संभव नहीं है ऐसे में 6 महीनों की समय सीमा बढ़ाने की अपील की गयी थी.