Corona
File Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में 93 और लोगों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,07,316 हो गयी है तथा तीन और मरीजों की मौत (Corona Deaths) होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,849 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये नए मामले सोमवार को सामने आए।

    उन्होंने कहा कि ठाणे में मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,149 हो गयी है और कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3,390 है। 

    वहीं सोमवार के आंकड़ों से पता चलता है कि महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1966 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 78,44,915 और 1,43,416 हो गयी है। गौर हो कि राज्य में ओमीक्रोन के आठ नए मामले सामने आए हैं और ये सभी मामले राजधानी मुंबई से हैं। 

    राज्य में ओमीक्रोन के अब तक 3994 मामले हो गये हैं जिनमें से 3,334 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में 11408 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 76,61ख्077 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 36,447 है।