10 हजार आदिवासी परिवारों को आर्सेनिक गोली व छाता वितरित

Loading

डीवाई फाउंडेशन की पहल

भिवंडी. डीवाई फाउंडेशन के संस्थापक भाजपा ठाणे ग्रामीण जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे के नेतृत्व में वैश्विक महामारी संकट काल में आदिवासी परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु करीब 10 हजार परिवारों को आर्सेनिक दवा एवं छाता का वितरण किया गया. उक्त मौके पर आमणे ग्राम पंचायत सरपंच संतोष काकडे, दीपक केणे, सत्यवान जोशी, विश्वास शिंगोले, रामकृष्ण काकडे, हेमंत पाटील सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे.

गौरतलब हो कि वैश्विक महामारी संकट काल में आदिवासी परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु डीवाई फाउंडेशन संस्थापक दयानंद चोरघे की अगुवाई में भिवंडी, शाहपुर, मुरबाड, कल्याण आदि क्षेत्रों में रह रहे करीब 10 हजार आदिवासी परिवारों को आर्सेनिक गोलियां एवं बारिश से बचाव हेतु छाता वितरित किया गया. महामारी संकटकाल में जरूरतमंद सामग्री को पाकर आदिवासी परिवार बेहद प्रफुल्लित हो गए और तथा पदाधिकारियों का हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया.