Gift to government employees on Makar Sankranti, 3% increase in dearness allowance
File Photo

Loading

ठाणे. ठाणे महानगरपालिका  क्षेत्र में कोविद 19 के लिए काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाला मानधन बढ़ा दिया गया है. अब से इन्हें नौ हजार रुपए मानधन  मिलेगा. इस संबंध में ठाणे जिले के पालकमंत्री  एकनाथ शिंदे, आवास निर्माण  मंत्री जितेंद्र आव्हाड, महापौर नरेश म्हस्के और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की पृष्ठभूमि पर यह निर्णय लिया गया.

कुछ दिन पहले शहरी विकास मंत्री और ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में, आवास मंत्री बैठक जितेंद्र आव्हाड, महापौर नरेश म्हस्के और एनएमसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई. इस बैठक में, पालकमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं के मानधन में वृद्धि करने का निर्देश दिया था. जिस पर  मंगलवार को ठाणे मनपा आयुक्त विजय सिंघल ने अपने मानधन को प्रति दिन 300 रुपये और प्रति माह लगभग 9000 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है. आशा वर्कर्स भी कोरोना में मरीजों के लाभ के लिए लगन से काम कर रही हैं. उनके मानधन को बढ़ाने का निर्णय  पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया  उसी के अनुसार निर्णय लिया गया है.