देशभर में हो रही हिंसा के खिलाफ कल्याण में बजरंग दल का आंदोलन

    Loading

    कल्याण : देशभर (Nationwide) में हो रही हिंसा (Violence) पर बजरंग दल (Bajrang Dal) द्वारा कल्याण के पूर्व में चक्कीनाका में कायरतापूर्ण हमलों पथराव, आगजनी और पूरे देश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ एक आंदोलन का आयोजन किया गया था। 

    बजरंग दल ने देशभर में जारी हिंसा के खिलाफ देशव्यापी विरोध का आह्वान किया था। पूर्वी कल्याण के चक्की नाका में कल्याण जिले की ओर से बजरंग दल ने शांतिपूर्ण धरना दिया।   

    इस आंदोलन में बजरंग दल के करीब 40 से 50 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। इस विषय पर जिला मंत्री अभिषेक गोडबोले ने बात की। विहिप के जिला उपाध्यक्ष एड. सुधा जोशी, एड. रोशन जगताप, बजरंग दल के संयोजक करण उल्लिंगल भी मौजूद थे। आंदोलन के बाद पदाधिकारियों ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बशीर शेख को अपना एक ज्ञापन दिया।