मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा बालाजी अस्पताल

Loading

मुंब्रा. देश ही नहीं पूरे विश्व में कोहराम मचाने वाली कोरोना की महामारी के चलते आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे गरीबों एवं जरूरतमंदों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम लॉक डाउन के समय से अनेक सामाजिक संस्थाओं तथा राजनीतिक दलों द्वारा किया गया. कोरोना के भय से एक तरफ जहां अस्पताल औऱ उनके डॉक्टर दूर भाग रहे थे, वहीं दूसरी तरफ दिवा के मुंब्रा देवी कालोनी स्थित बालाजी अस्पताल के संचालक पी. सी. पांडेय अपने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ दिन रात मरीजों  एवं गरीबों की सेवा में जुटे रहे.

अस्पताल के माध्यम से समय समय पर न केवल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई बल्कि इलाज हेतु मरीजों को अस्पताल मुहैया कराया गया. डॉ. पांडेय का कहना है कि दिवा एक मजदूर बहुल क्षेत्र है, रोज कमाने खाने वालों की संख्या ज्यादा है,  इसको देखते हुए कोरोना काल से अभी तक 253 परिवारों में अस्पताल के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई गयी है. और 16 जून से शाम के 6 बजे से रात के 9 बजे तक गरीब एवं परेशान लोगों के लिए अस्पताल के अंदर मुफ्त चिकित्सा जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकते हैं.