France's new law, if there is no vaccination now, cafes, restaurants and stadiums will not be able to go if not vaccinated
File Picture

    Loading

    नवी मुंबई : केंद्र (Central) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) मार्गदर्शक सूचना अनुसार सोमवार (Monday) से नवी मुंबई महानगरपालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) द्वारा 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों का टीकाकरण (Vaccination) शुरू किया गया है। पहले दिन महानगरपालिका क्षेत्र के 23 स्वास्थ्य केंद्रों  के तहत आने वाले 36 स्कूलों में 8870 विद्यार्थियों को टीका लगाया गया। इन सभी स्कूल में सुबह 9 बजे से टीकाकरण (Vaccination) शुरू हुआ था।

    गौरतलब है कि नवी मुंबई महानगरपालिका अभिजीत बांगर के मार्गदर्शन में 15 से 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों को चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण करने के नियोजन महानगरपालिका के संबंधित विभाग द्वारा किया गया है। इस नियोजन के तहत महानगरपालिका क्षेत्र के 206 स्कूलों में 3 से 10 जनवरी तक विद्यार्थियों को टीका लगाया जाएगा।

    8 दिन तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान के तहत महानगरपालिका क्षेत्र में  72 हजार 823 विद्यार्थियों का टीकाकरण करने का नियोजन किया गया है। विद्यार्थियों के टीकाकरण के मामले में यदि किसी स्कूल को कुछ अड़चन महसूस होती है, तो उसका निराकरण महानगरपालिका के शिक्षा विभाग द्वारा केंद्र पर नियुक्त किए गए समन्वयक द्वारा की जाएगी।