आत्मनिर्भर भारत योजना का मिल रहा लाभ

Loading

ठाणे. लॉकडाउन के दौरान केन्द्र सरकार की तरफ घोषित की गई आत्मनिर्भर योजना का लाभ राशन कार्ड से वंचित तमाम लोगों को मिल रहा है. आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको आधार कार्ड पर राशन देने का निर्णय लिया गया है. जिसका दिवा परिसर में रहने वाले तमाम लोगों ने लिया है.

अप्रैल, मई, जून लॉकडाउन के 3-3 महीने की कालावधि में केंद्र सरकार की ऐसी अनेक योजनाओं का लाभ दिवा के लोगों ने लिया है. कुछ लोगों को प्रशासन के लचर कारभार का झटका लगा है. दिवा विभाग में खाने के पैकेट का वितरण, राशन वितरण, मास्क, और होम्योपैथिक आर्सेनिक गोली का वितरण, गांव जाने वाले लोगों के साथ सहयोग जैसे अनेक माध्यम से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों के संपर्क में हैं. वर्तमान में आधार कार्ड पर हो रहे राशन वितरण में कुछ बाधा निर्माण होने पर लोगों से संपर्क करने का आह्वान भाजपा दिवा शील विभाग के अध्यक्ष आदेश भगत ने नागरिकों से किया है.