Fir
File - Photo

Loading

भिवंडी : भिवंडी महानगरपालिका (Bhiwandi Municipal Corporation) क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख जलापूर्ति पाइप लाइनों (Water Supply Pipe Lines) से छेड़छाड़ कर कमाई के लिए निजी प्लंबर द्वारा अवैध रूप से नल कनेक्शन जोड़ कर देने का सिलसिला जारी है। अवैध रूप से काम कर रहे प्लंबर की मनमानी कार्यप्रणाली की वजह से महानगरपालिका जलापूर्ति विभाग (Water Supply Department) को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अवचित पाड़ा के पास जलापूर्ति पाइप लाइन में अवैध रूप से कटिंग कर नल लेकर सर्विस सेंटर चलाने का मामला संज्ञान में आने पर महानगरपालिका जलापूर्ति विभाग अभियंता संदीप पटनावर के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता सरफराज अंसारी द्वारा शांतिनगर पुलिस स्टेशन (Shantinagar Police Station) में पानी चोरी का आपराधिक मामला दाखिल कराया गया है। महानगरपालिका जलापूर्ति विभाग के कड़क रुख से पानी चोरी में लिप्त लोगों में भय व्याप्त है। 

मिली जानकारी के अनुसार अवचित पाड़ा के पास महानगरपालिका जलापूर्ति पाइप लाइन में छेद कर अब्दुल हफिज नामक शख्स सर्विस सेंटर चलाकर महानगरपालिका राजस्व के लाखों रुपए का नुकसान कर रहा था। जलापूर्ति विभाग की टीम द्वारा समुचित जांच कर महानगरपालिका विभागीय मुख्य अभियंता संदीप पटनावर को सच्चाई से अवगत कराया गया। जलापूर्ति विभाग मुख्य अभियंता पटनावर के निर्देश पर उप अभियंता सरफराज अंसारी ने सर्विस सेंटर चला रहे अब्दुल हफीज नामक शख्स पर शांति नगर पुलिस स्टेशन में बगैर जल आपूर्ति विभाग से मंजूरी लिए नल कलक्शन लेने, मार्ग खुदाई दंड 24 हजार सहित पानी चोरी का मामला दर्ज कराया है। 

अवैध नल कनेक्शन धारकों पर होगी सख्त कार्रवाई

महानगरपालिका जलापूर्ति विभाग मुख्य अभियंता संदीप पटनावर का कहना है कि पानी चोरी संगीन अपराध है। जलापूर्ति विभाग से बगैर मंजूरी लिए किसी को भी चोरी से नल कनेक्शन नहीं लेना चाहिए। नए नल कनेक्शन के लिए विभाग द्वारा जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर महानगरपालिका द्वारा नामित प्लंबर से ही कनेक्शन लेना बेहद जरूरी है। अवैध रूप से पानी की लाइनों में छेड़छाड़ कर अवैध कनेक्शन लेने वालों पर जलापूर्ति विभाग की टीम कड़क कार्रवाई कर पुलिस में आपराधिक मामला दाखिल कराएगी।