भिवंडी में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, कहा- शहर की रुकी हुई तमाम विकास परियोजनाएं जल्द पूर्ण होगी

    Loading

    भिवंडी: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार को हाई स्पीड की सरकार बताते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि भिवंडी शहर की रुकी हुई तमाम विकास परियोजनाएं जल्द पूर्ण होगी। आगामी चुनाव में बीजेपी-शिंदे गुट (BJP-Shinde Faction) संयुक्त रूप और कुशल चुनावी व्यूह रचना द्वारा भिवंडी महानगरपालिका चुनाव (Bhiwandi Municipal Elections) जीत कर महापौर बैठाएगी। वे भिवंडी दौरे के दौरान पत्रकारों से संवाद साध रहे थे। 

    गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ठाणे जिले में 3 दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के प्रथम दिन भिवंडी आए प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने पत्रकारों से संवाद साधते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिंदे-फडनवीस सरकार की जनोपयोगी उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्ववर्ती उद्धव महाविकास आघाड़ी सरकार पर गंभीर तंज कसते हुए कहा कि उद्धव की महाविकास आघाडी सरकार ने ढाई वर्षो में प्रदेश के विकास को काफी पीछे धकेल दिया है। ढाई वर्षों पूर्व देवेंद्र फडणवीस की सरकार द्वारा भिवंडी सहित अन्य शहरों में शुरू किए गए तमाम विकास कार्य बंद हो गए। उद्धव सरकार ने विकास परियोजनाओं को रोककर लोगों के साथ विश्वासघात किया है। 

    राज्य सरकार की प्राथमिकता है विकास

    बावनकुले ने भरोसा देते हुए कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार हाई स्पीड की सरकार है। सीएम एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जनहित से जुड़ी तमाम विकास कार्यों को गति देने में जुटे हैं। सरकार की एकमेव मंशा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का समाधान सहित शहर विकास प्राथमिकता है।

    कई कार्यक्रमों में की शिरकत

    बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने सुबह से देर रात तक भिवंडी दौरे के व्यस्त कार्यक्रम का आगाज शिवाजी चौक स्थित आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन कर किया। बावनकुले सुबह पत्रकारों से संवाद किया, 11.30 बजे सिटी सेंटर धामनकरनाका से गोपाल नगर तक खुद कार्यकर्ताओं के साथ बाइक चलाकर सहभागी हुए। दोपहर 12 बजे गोपाल नगर स्थित पाटीदार हॉल में जिला संघटनात्मक बैठक में मौजूद रहकर हजारों की तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का निर्देश दिया।

    कार्यकर्ताओं को दिया जीत का चुनावी मंत्र 

    दोपहर में सन रिअल्टर्स, लक्ष्मण म्हात्रे चौक टेमघर पाडा और शाम को शांति नगर, गोविंद नगर स्थित बुथ कमिटी बैठक में शिरकत कर कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत के हुनर बताए। बाद में मानसरोवर में पूर्व पार्षद श्याम अग्रवाल के नेतृत्व में युवा वॉरिअर शाखा का उद्घाटन भारी संख्या में बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया गया। बावनकुले के दौरे के दौरान गोपाल नगर,मानसरोवर सहित अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी की मजबूती का संकल्प लिया। उक्त अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी, बीजेपी विधायक महेश चौगुले, प्रदेश महासचिव माधवी ताई नाईक, विजय भाऊ चौधरी, संगठन महासचिव एड. हर्षल पाटिल, महानगरपालिका के पूर्व सभागृह नेता सुमित पाटील, शहर महासचिव राजू गाजेंगी, पूर्व नगरसेवक नीलेश चौधरी, एड. प्रेषित जयवंत, आरपीआई जिला अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड, एड. वैभव भोईर, पी.डी. यादव सहित भारी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।