मूक प्राणियों को प्रताड़ित करने वालो पर मामले दर्ज होंगे

    Loading

    ठाणे : उल्हासनगर (Ulhasnagar) की समाजिक संस्था भविष्य फाउंडेशन (Institution Bhavishya Foundation) के माध्यम से स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) के लिए  शहर में कुछ जगह फूड स्टेशन (Food Station) शुरू किए गए है। इनमें से एक का उद्घाटन शनिवार की शाम को उल्हासनगर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम (Senior Police Inspector Rajendra Kadam) के कर कमलों से संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर तकरीबन 100 स्ट्रीट डॉग्स को रेडियम बेल्ट पहनाए गए ताकि रात के समय उनकी रक्षा हो सके, जगह जगह स्टिकर लगाए गए जिसमें संबंधित डॉक्टरों (Doctors) के नंबर प्रकाशित किए गए है। इस पूरे कैंपेन (Campaign) का उद्देश्य प्राणी और मानव के बीच दूरियां कम करने के लिए था। 

    उल्हासनगर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम द्वारा सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि मूक प्राणीयों को प्रताड़ित करने वालो पर मामले दर्ज होंगे इसके लिए लोंगो को आगे आना होगा। महानगरपालिका (Municipal Corporation) के पूर्व नगरसेवक महेश सुखरमानी (Corporator Mahesh Sukharmani) ने स्थानीय महानगरपालिका को एक निवेदन पत्र देकर आवारा कुत्तों की नसबंदी कराए जाने के लिए शिविर का आयोजन करने की सलाह दी है। हिराली फाउंडेशन की सरिता खानचंदानी, एडवोकेट चरण पेन्थालिया, डॉ संजय अहिरे, डॉ श्रवण सिंग, राज चोटवानी, एडवोकेट हिना कुकरेजा, गीता खत्री, एडवोकेट धनवंती खत्री, संदीप पाटिल और को जानवरों के प्रति सद्भावना के लिए सम्मानित किया गया।