Chhattisgarh Board exams result declared for 10th and 12th

    Loading

    ठाणे : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board Of Secondary And Higher Secondary Education) के इस साल के नतीजे घोषित कर दिए गए। ठाणे जिले का रिजल्ट (Result) 97.13 फीसदी रहा और एक बार लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है। वहीं जिले के स्कूलों (Schools) में पास विद्यार्थियों (Students) की बात करें तो 641 स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। इसमें ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र के 131 स्कूलों का समावेश है। 

    पिछले दो वर्षों में, कोरोना के प्रकोप ने शिक्षा क्षेत्र को सभी स्तरों पर प्रभावित किया है। इसलिए पिछले दो साल से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। इस वर्ष लिखित परीक्षा आयोजित किये जाने से जरूर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन, इसके बावजूद विद्यार्थियों ने शुक्रवार को घोषित नतीजे के अनुसार अच्छे अंक हासिल किए है। जबकि, दूसरी ओर जिले के 641 स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। इसमें ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में सबसे अधिक 131 स्कूल शामिल हैं, इसके बाद डोंबिवली में 117 स्कूल का समावेश हैं। परिणाम बताते हैं कि सबसे कम 22 स्कूल उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र के हैं।  जिनका 100 फीसदी रिजल्ट आया है। 

    मनपा क्षेत्र – शाट प्रतिशत पास होने वाले स्कूल की संख्या 

    ठाणे – 131

    कल्याण – डोंबिवली – 117

    नवी मुंबई – 80

    मीरा भायंदर – 79

    उल्हासनगर – 22

    भिवंडी – 35

    ग्रामीण क्षेत्र -100 फीसदी पास स्कूल की संख्या 

    कल्याण – 24

    भिवंडी – 31

    अंबरनाथ – 54

    मुरबाड़ – 28

    शाहपुर – 40