केंद्रीय सचिव ने ग्राम पंचायत में जाकर दिया 15 वित्त आयोग पर मार्गदर्शन

Loading

ठाणे. जिले के शहापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उंबरखांड में केंद्रीय अपर सचिव अरुण बरोका (Union Additional Secretary Arun Baroka) ने दौरा किया।  इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य व उपयोग, जल जीवन मिशन की जानकारी, पानी आपूर्ति योजना, रास्ते, स्कूल, आंगनवाड़ी का जायजा लेते हुए 15वें वित्त आयोग के संदर्भ में मार्गदर्शन किया और संबधित लोगों से चर्चा की। 

इस मौके पर पानी आपूर्ति व स्वछता विभाग मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभय महाजन, प्रकल्प संचालक राहुल साकोरे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाऊसाहेब दांगडे, जिला ग्रामीण यंत्रणा व उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी छाया देवी सिसोदे, जिला परिषद के जलापूर्ति व स्वछता विभाग के कार्यकारी अभियंता हरिसिंह भष्मे, जलापूर्ति व स्वछता विभाग के राज्य समन्वयक गणेशराव  वाडेकर, शाहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुशांत पाटिल, जिला कार्यक्रम व्यवस्थापक अनिल आदि मौजूद थे।

दौरान केंद्रीय सचिव ने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कार्य, व उपयोग, जल जीवन मिशन की जानकारी, पानी आपूर्ति योजना, रास्ते, स्कुल, आंगनवाड़ी का जायजा लेते हुए 15 वित्त आयोग के संदर्भ में मार्गदर्शन किया।