Corona's speed weakened in Thane, Maharashtra, only 15 new cases reported
File Pic

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 100 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,07,777 हो गयी है तथा दो और मरीजों की मौत (Covid Deaths) होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,861 हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए।

    उन्होंने कहा कि ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,277 है और कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3,391 है।

    शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर में कोरोना के 2068 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव मामले 21 हजार 159 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई जिसके बाद महाराष्ट्र में अब मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 43 हजार 547 हो गई है। हालांकि इस दौरान 4,709 लोग ठीक भी हुए हैं। अब राज्य में रिकवरी रेट 97.85% है।

    शुक्रवार के आंकड़ों को मुताबिक, मुंबई में बीते 24 घंटो में 202 नए मामले पाए गए ओर 1 मरीज की मौत भी हुई है। वहीं इस दौरान 365 मरीज ठीक हुए। इसके अलावा अब मुंबई में 1760 के एक्टिव केस हैं। मुंबई में रिकवरी रेट फिलहाल 98% है।