सबके सहयोग से होगा कोरोना महामारी का खात्मा: डा. पंकज आसिया

Loading

मनपा प्रशासन शहरवासियों की सुरक्षा हेतु उठा रहा जरूरी कदम

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना का खात्मा सबके सहयोग एवं नियमों के अनुपालन से ही संभव है. शहर के प्रत्येक नागरिक को मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है. शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कर आगामी 10 दिनों में ही कोरोना महामारी का प्रसार रोकने में कामयाबी हासिल किए जाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए नवनियुक्त मनपा आयुक्त डा. पंकज आसिया ने जीवन सुरक्षा हेतु शहरवासियों से पुरजोर सहयोग का आह्वान किया है. उक्त मौके पर आरोग्य उपायुक्त नूतन खाड़े, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पल्सुले मौजूद थे. 

गौरतलब हो कि नवनियुक्त मनपा आईएएस आयुक्त डा. पंकज आसिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर वैश्विक महामारी प्रसार नियंत्रण हेतु मनपा प्रशासन द्वारा अंजाम दी रही उपाय योजना एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन की जानकारी देते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि शहरवासियों की जीवन सुरक्षा के प्रति मनपा प्रशासन सभी जरूरी उपाय योजनाएं लागू कर रहा है. जीवन सुरक्षा में बेहद उपयोगी 4 सूत्री फार्मूले के तहत कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. शहरवासियों को मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाथ सफाई पर बेहद ध्यान देना चाहिए. कोरोना बीमारी को छिपावें नहीं, उपचार बेहद जरूरी है. भिवंडी शहर कंटेनमेंट जोन घोषित होने की वजह से बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

मुस्लिम धर्मगुरुओं, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों से समन्वय साध कर जागरुकता किये जाने का कार्य जोरों से अंजाम दिया जा रहा है. आयुक्त आसिया शहरवासियों को भरोसा देते हुए कहा कि शहर में एकमात्र कोविड अस्पताल आईजीएम मरीजों से भर चुका है. मरीजों के उपचार हेतु रईस हाईस्कूल सहित जरूरी होने पर अन्य स्कूलों एवं टाटा आमंत्रा स्थित क्वारन्टीन सेंटर को कोविड अस्पताल निर्मित किया जाएगा. भिवंडी शहर में आबादी के हिसाब से पर्याप्त कोविड अस्पताल होने से मरीजों के उपचार की सुविधा फौरन मिल सकेगी, जिससे दिक्कतें खत्म होंगी.कोरोना महामारी संक्रमण के प्रति आगाह करते हुए कहा कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त कर फौरन क्वारंटाइन एवं जरूरत होने पर उपचार हेतु कोविड अस्पताल में एडमिट किया जाना बेहद जरूरी है  ताकि संक्रमण प्रसार को आगे बढ़ने से  रोका जा सके और कोरोना चेन को ब्रेक दिया जा सके.

वैश्विक महामारी से सुरक्षा हेतु करें सहयोग

मनपा आयुक्त डा. पंकज आसिया ने मालेगांव शहर में कोरोना महामारी नियंत्रण के दौरान हुए सार्थक अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि भिवंडी के नागरिक अगर शासन के दिशा- निर्देशों का सही तरीके से अनुपालन करेंगे तो 10 दिन में ही कोरोना महामारी प्रसार पर नियंत्रण आसानी से पाया जा सकता है. वैश्विक महामारी प्रसार नियंत्रण हेतु शहरवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि, मनपा प्रशासन आपकी जीवन सुरक्षा के प्रति बेहद चिंतित है.शासन के निर्देश पर मनपा प्रशासन हर संभव उपाय योजना लागू किए जाने हेतु प्रतिबद्ध है.

मनपा प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों, आशा वर्करों, स्वयंसेवी संगठनों की मदद से घर- घर जाकर स्वास्थ्य जांच प्रक्रिया में तेजी लाकर संक्रमण प्रसार को सबके सहयोग से रोकने में जरूर कामयाब होगा. भिवंडी मनपा द्वारा चलाए जा रहे 15 हेल्थ पोस्ट एवम 5 फीवर क्लीनिक द्वारा उपचार की प्रक्रिया बेहद कारगर ढंग से अंजाम दी जा रही है.शहरवासियों से आह्वान करते हुए नवनियुक्त मनपा आयुक्त डा. पंकज आसिया नें कहा कि,जीवन अमूल्य है.अपनी सुरक्षा अपने हाथ है. दिशा- निर्देशों का अनुपालन कर सबके सहयोग से ही वैश्विक महामारी कोरोना का खात्मा संभव है. मनपा प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर 24 घंटे संपर्क कर जरूरी मदद प्राप्त की जा सकती है.