corona crisis

    Loading

    ठाणे : वैश्विक कोरोना महामारी (Global Corona Pandemic) की रफ़्तार अब नवी मुंबई और ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में तेज होती जा रही है। जिले में नए संक्रमित मरीजों (Infected Patients) का आंकड़ा 500 के पार जाते हुए 513 नए केस मिले है। वहीं एक्टिव मरीजों (Active Patients) की संख्या भी बढ़ी है और 1684 तक हो गई है। तो वहीं चौंकाने वाली बात यह है, कि इनमें से 397 कोरोना (Corona) के केस पिछले 24 घंटे में सिर्फ नवी मुंबई और ठाणे शहर से सामने आए हैं। 

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में 513 नए कोरोना पीड़ितों का पंजीकरण किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है, कि जिले में किसी भी मरीज के मौत की खबर नहीं है। लेकिन शहरी क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण फिर एक बार बढ़ने से चिंता जरूर बढ़ती दिखाई दे रही है। बहरहाल जिले में अब तक 7,12,579 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,98,340 है और अब तक 11,895 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 

    वहीं जिले में सर्वाधिक 222 मरीज नवी मुंबई महानगरपालिका में दर्ज किये गई है और यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 600 तक पहुँच गई है। जबकि द्वितीय क्रमांक पर ठाणे महानगरपालिका है। जहाँ पर 175 नए कोरोना के केस सामने आए है। यहाँ पर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 628 है। इसी प्रकार तीसरे क्रमांक पर मीरा-भायंदर महानगरपालिका है। जहाँ पर 24 घंटे में 59 नए मरीज मिले है। यहाँ पर एक्टिव मरीज की संख्या 211 है। हालांकि, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में 34, उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 09, भिवंडी महानगरपालिका में एक और बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 05 और ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 08 नए कोरोना के केस दर्ज किये गए है। इन जगहों पर एक्टिव मरीजों की संख्या क्रमशः 119, 17, 06, 23 और 80 है। वहीं राहत वाली बात है कि जिले के एक मात्र अंबरनाथ नगर पालिका में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। जो कि वहां के रहिवासियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी राहत की बात है।