कोरोना संघर्ष समिति के आंदोलन की कल्याण पूर्व से शुरुआत

Loading

कल्याण. कल्याण पूर्व में कोविड-19 के  संदर्भ में मनपा द्वारा मात्र बुखार के क्लीनिक अस्पताल के अलावा कोई ठोस  स्वास्थ्य सुविधा की कोई उपाय योजना कल्याण पूर्व क्षेत्र में नहीं की जा रही है, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है और कोरोना पीड़ित मरीज दम तोड़ रहे रहे हैं. नागरिकों को कोरोना डर सता रहा है. मनपा प्रशासन का इसकी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए कल्याण पूर्व में कोरोना संघर्ष समिति के माध्यम से गुरुवार को नागरिकों ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है.   

कल्याण पूर्व की अनेक सामजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक संस्थाओं ने इस  आंदोलन में शामिल हो कर कहा है कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. शुक्रवार को प्रत्यक्ष रूप से सभी प्रभाग क्षेत्र कार्यलय के सामने फेसबुक लाईव से मनपा की कार्य पद्धति का विरोध किया जाएगा, ऐसी जानकारी आयोजक उदय रसाल ने दी.