
नवी मुंबई. अनलॉक (Unlock) के बाद से वाशी (Vashi) स्थित एपीएमसी (APMC) में आलू-प्याज (Potato-Onion) की आवक अब कम हो गई है। इसके बावजूद थोक में इसके दाम में गिरावट होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को आलू व प्याज को थोक में न्यूनतम 3 रुपए किलो का दाम मिला, वहीं वीआईपी दर्जे की प्याज 21 रुपए किलो बेची गई। जबकि वीआईपी दर्जे की आलू को 17 रुपए किलो का दाम मिला, लेकिन खुदरा बाजार में अब भी आलू व प्याज को 25 से 30 रुपए किलो बेचा जा रहा है।
एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में थोक में कारोबार कर रहे मनोहर तोतलानी के अनुसार, सोमवार को मंडी में 17 हजार 573 बोरी प्याज की आवक हुई। इसके पहले मंडी में 20 हजार बोरी से अधिक प्याज की आवक मंडी में हो रही थी। तोतलानी के मुताबिक, सोमवार को मंडी में वीआईपी दर्जे की प्याज को 19 से 21 रुपए किलो का दाम मिला। इसके पहले यह 21 से 23 रुपए किलो बिक रहा था। इसी तरह 1 नंबर की प्याज को 16 से 18 रुपए किलो बेचा गया।जो पहले 19 से 20 रुपए किलो बेची जा रहा था, जबकि 2 नंबर की प्याज को 13 से 15 रुपए किलो बेचा गया। जबकि सबसे हल्के दर्जे में गिनी जाने वाली 5 नंबर की प्याज अब 3 से 6 रुपए किलो बिक रहा है।
22112 बोरी आलू मंडी में आया
तोतलानी के अनुसार, सोमवार को मंडी में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से 22 हजार 112 बोरी आलू की आवक हुई। मंडी में जहां यूपी की वीआईपी दर्जे की आलू को 11 से 12 रुपए किलो का दाम मिला। वहीं गुजरात की आलू को 3 से 12 रुपए किलो के हिसाब से बेचा गया। जबकि मध्य प्रदेश से आए आलू को थोक में 14 से 17 रुपए किलो का दाम मिला है। थोक में आलू के सस्ता होने से खुदरा में भी इसके दाम में गिरावट आई है। खुदरा बाजार में अब इसे 20 से 25 रुपए किलो बेचा जा रहा है।
लहसुन के दाम में भी आई कमी
वाशी स्थित एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी में सोमवार को गुजरात व उटी से 3 हजार 96 बोरी लहसुन की आवक हुई। इसके पहले मंडी में लगभग 3500 बोरी लहसुन की आवक हो रही थी।आवक घटने के बावजूद इसकी कीमत में कमी आई है। सोमवार को देशी वीआईपी दर्जे के लहसुन को थोक में 60 से 80 रुपए किलो का दाम मिला। इसके पहले इसे 75 से 95 रुपए किलो बेचा गया था। जबकि 1 व 2 नंबर के देशी लहसुन को बुधवार को 20 से 60 रुपए का दाम मिला। वहीं गुजरात से आए लहसुन को 50 से 80 रुपए किलो बेचा गया।जबकि उटी से आए लहसुन को 50 से 110 रुपए किलो का दाम मिला। पहले इसे 60 से 130 रुपए किलो का दाम मिल रहा था। सोमवार को मंडी में लहसुन की देशी कली को 25 से 35 रुपए किलो में बेचा गया। पहले इसे 40 से 45 रुपए किलो बेचा जा रहा था।