दूषित जल आपूर्ति, स्वास्थ्य को खतरा से नागरिकों में नाराजगी

    Loading

    कल्याण : कल्याण (Kalyan) के आनंद सागर एंक्लेव, आनंद सागर डुओ, नीलकंठ सृष्टि क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से पानी (Water) का दबाव कम था। जिससे नागरिकों (Citizens) को परेशानी हो रही थी। पिछले कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति (Water Supply) सामान्य है। लेकिन अब बहुत से लोग बीमार पड़ गए हैं क्योंकि आने वाला पानी बहुत बदबूदार (Smelly) और दूषित (Contaminated) है। 

    महानगरपालिका के संबधित विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है और अधिकारी कोई ना कोई  बहाने बाजी करते रहते हैं। जिससे नागरिकों में महानगरपालिका के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

    लोगों का कहना हैं कि केडीएमसी क्षेत्र में एक तरफ स्मार्ट सिटी के तहत योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ जैसे-जैसे दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। नागरिकों को इंतजार है कि महानगरपालिका प्रशासन इस बुनियादी जरूरत पर कब ध्यान देगा। स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर ध्यान देकर नागरिकों को प्रदूषित पानी की समस्या से निजात दिलाने की केडीएमसी प्रशासन से अपील की हैं।