बिल्डर और रहवासियों के बीच हुआ विवाद, पढ़ें पूरी डिटेल

    Loading

    ठाणे : गैरकानूनी खुदाई को लेकर सॉलिटेअर सोसायटी (Solitaire Society) के लोग  बिल्डर के खिलाफ एकजूथ हो गए। रहिवाशियों (Residents) और बिल्डर के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।  कुछ देर बाद जब मीडियाकर्मी (Media Person) पहुंचे तो बिल्डर दिनेश शेटटी (Builder Dinesh Shetty) बिना कोई जवाब दिए ही वहां से खिसक लिए। सोसायटी के चेयरमैन जयदीप परटोले (Chairman Jaideep Partole) ने कहा कि भवन निर्माण करने वाली कंपनी वर्टेक्स न्यूटेन प्रोजेक्ट लिमिटेड (Company Vertex Newton Project Ltd.) के संचालकों ने गैरकानूनी तरीके से दादागिरी के दम पर खुदाई सुरू कर दी है जो नगर रचना विभाग के प्लान में है ही नहीं हैं। वहीं लीगल एडवाइजर एड.के.टी.जैन (Ad.K.T.Jain) ने कहा कि सोसायटी द्वारा केडीएमसी (KDMC) से लेकर पुलिस प्रशासन (Police Administration) तक शिकायत की गई है, बावजूद इसके बिल्डर के लोग दीवार फांदकर जबरन अंदर घुस आए और खुदाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच हंगामा हुआ। इस बीच शिवसेना नेता एवं पूर्व नगरसेवक सुनील वायले भी पहुंचे और बिल्डर के इस कार्य को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि एसटीपी प्लान को पूरा करने के लिए यह बिल्डर की चाल है। इस विंग में एसटीपी प्लान की कोई आवश्यकता नहीं है, फिर भी गैरकानूनी काम किया जा रहा है। 

     

    गौरतलब है कि पहले भी एक बार हंगामा हो चुका है जिसमें बिल्डर का जमकर विरोध हुआ था। उस समय सोसायटी के चेयरमैन जयदीप परटोले, सेक्रेटरी सचिन गावड़े, लीगल एडवाइजर एड.के.टी.जैन, ट्रेजरर मयूर जैन, पराग दानी, संतोष खड़े, छगनभाई पटेल, सजंय जैन, आशीष पुरस्वानी, युवराज पाटील, विजय कुमार और सुरेश जैन सहित तमाम रहिवाशियों ने खुलकर विरोध किया था। सॉलिटेअर को-आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोग गैरकानूनी खुदाई को लेकर एकजूथ हो चुके हैं और बिल्डर पर दादागिरी का आरोप लगा रहे हैं।