किसानों की जमीन की आपसी बिक्री मामले में होगी ईडी की जांच: अनुराग ठाकुर

    Loading

    कल्याण : किसान भूमिपुत्र अन्याय निवारण संघर्ष समिति (Kisan Bhumiputra Injustice Nivaran Sangharsh Samiti) ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) से सोनारपाड़ा गांव में किसानों (Farmers) की जमीन की आपसी बिक्री के मामले में ईडी जांच (ED Investigation) कराने और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान जब अनुराग ठाकुर नेवाली गांव आए तो किसान भूमिपुत्र अन्याय निवारण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गणेश म्हात्रे ने किसानों की दुर्दशा को उठाया। अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुवर्ती कार्रवाई पर पूरा ध्यान देंगे। 

    गौरतलब हो कि वेणु धूत और राम दुबे, मुंबई गोग्रास भिक्षा सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रबंधक जिन्होंने कल्याण तालुका के सोनारपाड़ा गांव के किसानों के स्वामित्व वाली जमीन को पारस्परिक रूप से बेचा तत्कालीन चैरिटी कमिश्नर जे.डी. देशमुख के साथ वित्तीय लेन-देन के माध्यम से कुलों के साथ संरक्षित कुलों की भूमि बेचते समय चैरिटी कमिश्नर और मुंबई गोग्रोस भिक्षा सोसाइटी ने इसे अजय अशर और जतिन दैसराया, एम. आशेर रियल्टर्स के पार्टनर्स को 6 लाख 60 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बेच दिया। जब कीमत 40 लाख रुपए प्रति एकड़ थी। 

    मुंबई गोग्रोस भिक्षा सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रबंधक, बिल्डर और सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ कुछ राजनीतिक नेताओं ने लगभग 500 करोड़ रुपए का वित्तीय घोटाला किया है। किसान भूमिपुत्र अन्याय निवारण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गणेश म्हात्रे ने नेवाली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गहन जांच की जाए और संबंधित पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शेतकारी भूमिपुत्र अन्याय निवारण संघर्ष समिति के महासचिव जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि अनुराग ठाकुर ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह केंद्र सरकार की ओर से इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देंगे।