69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 282 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 7,06,461 हो गए। इसके अलावा महामारी से आठ और मरीजों की मौत (Corona Deaths) हो गई जिससे मृतकों की संख्या 11,838 पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि ठाणे में मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,966 हो गए और मृतकों की संख्या 3,389 पर पहुंच गई। 

    वैसे महाराष्ट्र में अब कोरोना की रफ्तार अब धीमी होती नजर आ रही है। बुधवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में  कोरोना के 7,142 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले आए मामलों से 1035 कम हैं। वहीं कोरोना से अब तक 92 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से सबसे ज्यादा 35 मौतें अकेले पुणे में हुई हैं।

    महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 78,23,385 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,43,247 हुई है। वहीं राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 20,222 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिससे इस भयंकर महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 75,93,291 पर पहुंच गया। फिलहाल राज्य में 82,893 एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 97.06%और डेथ रेट 1.83% दर्ज किया गया है।