Yeoor

    Loading

    ठाणे: ठाणे शहर (Thane City) से करीब 16 सौ वर्ग फुट पर बसे येऊर (Yeoor) पहाड़ी पर अवैध रूप चल रहे ढाबों और इनमें परोसे जा रहे शराब (Wine) को लेकर शिकंजा कस्ते हुए 12 ढाबों पर कार्रवाई कर इनके मालिकों को आबकारी विभाग (Excise Department) ने गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही हजारों रुपए मूल्य का शराब भी बरामद किया है। 

    क्रिसमस और नए साल के स्वागत की पूर्व संध्या पर अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई को लेकर राज्य का आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है। अभियान में तेजी लाने के लिए विभाग ने जिले भर में पांच टीम तैनात की हैं। हाल ही में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के येऊर जंगल में अवैध शराब बेचने के आरोप में टीम ने 12 अवैध शराब दुकानों पर छापेमारी की है। टीम ने 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अभियान पूरे जिले में जारी रहेंगे।

    आबकारी विभाग ने गठित की पांच टीमें

    गौरतलब है कि ठाणे जिला मुंबई से काफी दूर है और क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर जिले के पर्यटन स्थलों पर गुप्त रूप से शराब पार्टियों का आयोजन किया जाता है। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में येऊर वन क्षेत्र में भी स्थिति ऐसी ही है। हालांकि यह क्षेत्र पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील है, इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में टीले हैं। पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इलाके में अक्सर देर रात तक शराब पार्टियां चलती रहती हैं। उनके पास आबकारी विभाग का शराब बिक्री का लाइसेंस तक नहीं है। आबकारी विभाग ने इस तरह की शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मंडल उपायुक्त प्रसाद सुर्वे और जिला अधीक्षक निलेश सांगड़े के मार्गदर्शन में जिले में पांच दस्ते गठित किए हैं।

    मिली थी शराब बिक्री की सूचना 

    इसी बीच, आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि शनिवार की रात येऊर जंगल में कुछ ढाबों पर शराब की बिक्री की जा रही है। उस आधार पर इंस्पेक्टर शिवशंकर पाटिल, सेकेंड इंस्पेक्टर सलीम शेख और मनोज संबोधि की एक टीम ने येऊर जाकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 12 ढाबों से 21,939 रुपए का केस सीज किया गया। साथ ही 12 ढाबा मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया।

    क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं। अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा।

    -नीलेश सांगड़े, अधीक्षक, आबकारी विभाग, ठाणे