
कल्याण. कल्याण परिमंडल कार्यालय में आने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्वागत कक्ष का उद्दघाटन महावितरण के कोकण प्रादेशिक विभाग के सह व्यवस्थापकीय संचालक गोविंद बोडके के हाथों बुधवार को हुआ. स्वागत कक्ष के होने से बिजली परिमंडल कार्यालय में आने वालों को ग्राहकोपयोगी जानकारी मिलने के साथ ही उनकी बिजली संबंधी समस्या का भी निपटारा अथवा शिकायत निवारण किया जाएगा.
आधुनिक तकनीकी ज्ञान का उपयोग बढ़ने से महावितरण ने बिजली उवभोक्ताओं को अधिकतर सुविधा ऑनलाईन उपलब्ध है. स्वागत कक्ष में आकर्षक फलकों द्वारा सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई है. स्वागत कक्ष में बिजली कार्यालय में आने वाले बिजली उपभोक्ताओं एवं अन्य आगंतुकों की शिकायत एवं संबंधित अधिकारियों के प्रतिसाद के बारे में लिखित अभिप्राय दर्ज किया जाएगा और कार्यालय स्तर पर उस कार्य एवं शिकायत का निपटारा होने में मदद मिलेगी.
इस अवसर पर मुख्य अभियंता दिनेश अग्रवाल, कोकण प्रादेशिक कार्यालय के महाव्यवस्थापक अनिल बऱ्हाटे, अधीक्षक अभियंता अनिल घोगरे, उपमहाव्यवस्थापक अनिल खैरनार, कल्याण मंडल एक के अधीक्षक अभियंता सुनील काकडे, कल्याण मंडल 2 के अधीक्षक अभियंता सिद्धार्थ तावडे, वसई मंडल के अधीक्षक अभियंता राजेश चव्हाण, पालघर मंडल के अधीक्षक अभियंता किरण नगावकर आदि उपस्थित थे.