murder in dombivli

Loading

  • बाप ने की 10 साल की बेटी की हत्या
  • पत्नी की शिकायत पर पिता गिरफ्तार
कल्याण: मुंबई से सटे डोंबिवली (Dombivli) में एक पिता (Father) ने अपनी बेटी (Daughter) की हत्या (Murder) कर दी है। जल्लाद बने पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 10 वर्ष की बेटी की हत्या के बाद आरोपी पिता फरार हो गया था जिसे उसकी ही पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। बेटी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो पैदाइश दिव्यांग (मूक बधिर) थी। बच्ची का बचपन से ही इलाज चल रहा था।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व मानगांव, म्हात्रे चाल के रहनेवाला मनोज रामप्रसाद अग्रहरी (38) को चार बेटियां थी, उनमें से दूसरे नंबर की दस वर्षीय बच्ची लवली बचपन से ही दिव्यांग थी। वह बीमार भी रहती थी, उसका ठाणे स्थित एक अस्पताल में इलाज भी चल रहा था, दवा कराने पर भी ठीक नहीं हो पा रही थी। 
 
 
पिता मनोज को दारू पीने की आदत थी, रविवार शाम पांच बजे के दरम्यान मनोज दारू पीकर घर आया उस समय उसकी पत्नी लीलावती काम पर गयी हुई थी। बेटी लवली को घर में अकेला पाकर जल्लाद मनोज ने उसके ही दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद वहां से फरार हो गया। 
 
पत्नी लीलावती की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस ने हत्यारे बाप के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां न्यायाधीश द्वारा उसे एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।