फोटो: ट्विटर
फोटो: ट्विटर

    Loading

    ठाणे : ठाणे के कासारवडवली (Kasarvadwali) के घोडबंदर (Ghodbunder) रोड स्थित एक इमारत (Building) में 13वीं मंजिल से 17वीं मंजिल तक डक्ट (Duct) में लगे बिजली के तार (Electric Wires) में आग लग गई, सुबह करीब साढ़े आठ बजे लकड़ी का सामान और कचरा फेंका गया। घटना में फंसे करीब 70 से 75 लोगों को दमकल (Fire Brigade) ने बचाया। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने कहा कि आग (Fire) पर काबू पा लिया गया है। 

    ठाणे के घोडबंदर रोड परिसर के कासारवडवली के आनंदनगर स्थित सुदर्शन स्काई गार्डन सोसाइटी के लिलियम भवन की 13वीं मंजिल से 17वीं मंजिल तक बिजली के तार, लकड़ी के सामान और कूड़े-कचरे में अचानक आग लग गई है। आग में धुआं उठने लगा था। इस आगजनी में 13वीं से 17वीं मंजिल पर रहने वाले करीब 70 से 75 निवासी फंस गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और बचाया। साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर भी आधे घंटे के भीतर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी अविनाश सावंत ने कहा कि एक दमकल वाहन और 1 बचाव वाहन को मौके पर बुलाया गया था।