Ganja worth lakhs recovered from Konark Express

    Loading

    कल्याण. रेलवे सुरक्षा बल कल्याण (Railway Protection Force, Kalyan) की टीम ने कोणार्क एक्सप्रेस (Konark Express) में छापा मारकर लाखों रुपए मूल्य का गांजा (Ganja) बरामद किया है। दो बैगों में भरा यह मादक पदार्थ (गांजा) कोणार्क एक्सप्रेस के कोच नम्बर डी-2 में  सीट नम्बर 84-85 के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने के बाद कल्याण आरपीएफ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने सीआईबी कल्याण के एएसआई राजकुमार भारती, हेड कांस्टेबल विजय पाटिल, एचसी ललित वर्मा, एचसी भागवत गोपालघरे और आरक्षक एस.एन. मुंढे आदि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम बनाकर कोणार्क एक्सप्रेस के कोच नम्बर डी-2 में छापा मारा। छापे के दौरान एक लालरंग की ट्राली वाली बैग और एक काले रंग का बैग बरामद हुआ।

    20 किलो 780 ग्राम गांजा जप्त

    दोनों बैग में 20 किलो 780 ग्राम गांजा भरा हुआ था जिसकी कीमत 2 लाख 7 हजार 800 रुपए बताई जा रही है। कल्याण आरपीएफ थाना के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए बरामद किया गया मादक पदार्थ नारकोटिक्स विभाग के मुंबई युनिट अधिकारी मोहन राणे के हवाले कर दिया गया है। जिसकी आगे की जांच उक्त विभाग द्वारा की जा रही है।