File Photo
File Photo

    Loading

    ठाणे : वैश्विक कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि में पिछले साल शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन दी गई शिक्षा और अभिभावकों से मिले सहयोग के बल पर ठाणे जिले ने इस वर्ष 12वीं कक्षा (12th Class) के परिणाम (Result) में कोंकण विभाग में बड़ी सफलता हासिल की। इस साल जिले का बारहवीं का परीक्षा परिणाम 92.67 फीसदी रहा। साथ ही जिले में एक बार फिर लड़कियों (Girls) ने बाजी मारते हुए अव्वल (Topper) आई है। सबसे ज्यादा 93.75% लड़कियां पास (Pass) हो चुकी हैं। 

    पिछले साल कोरोना की पृष्ठभूमि में 12वीं परीक्षा का परिणाम मूल्यमापन के आधार पर घोषित किए गए थे। जबकि पूरे वर्ष विद्यार्थियों ने ऑनलाइन क्लास अटेंड किया था और परीक्षा में प्रत्यक्ष रूप से बैठकर दिया था। ऐसे में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पढ़ाई कर वास्तविक परीक्षा पास कर बड़ी सफलता हासिल की है। माध्यमिक शिक्षा अधिकारी ललिता दहितुले ने बताया कि इस वर्ष ठाणे जिले का परिणाम 92.67 प्रतिशत रहा है। इस साल ठाणे जिले के कुल 95,420 छात्र बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 88 हजार 431 छात्र पास हुए हैं। जिले में पास हुए 88 हजार 431 छात्रों में 42 हजार 296 लड़के और 42 हजार 135 छात्राएं हैं। इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में कल्याण तालुका परिणामों में सबसे आगे है और उत्तीर्ण प्रतिशत 95.80 प्रतिशत है। इस वर्ष सर्वाधिक 97.51 प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ है। इस शाखा से 30 हजार 502 छात्रों में से 29 हजार 744 छात्र पास हुए हैं। कॉमर्स ब्रांच का रिजल्ट 91.70 फीसदी रहा।  इस शाखा से 49 हजार 177 छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 45 हजार 97 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कला शाखा का परिणाम 85.91 प्रतिशत था और इस शाखा से 14 हजार 935 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 12 हजार 832 छात्र पास हुए हैं। 12वीं के रिजल्ट में विज्ञान विभाग का रिजल्ट सबसे ज्यादा 97.51 फीसदी रहा। तो, वाणिज्य शाखा का परिणाम 91.70 प्रतिशत और कला शाखा का परिणाम 85.91 प्रतिशत है। 

    ठाणे जिले में कल्याण ग्रामीण क्षेत्र अव्वल

    ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण, अंबरनाथ -बदलापुर, भिवंडी, मुरबाड़, शाहपुर, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र, नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र, मीरा भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र, कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र, उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र, भिवंडी निजाम पूरा महानगरपालिका क्षेत्र आदि के छात्रों को प्रवेश दिया गया था। इसमें कल्याण ग्रामीण क्षेत्र के 95.80 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और जिले में सबसे अधिक छात्र कल्याण ग्रामीण क्षेत्र से उत्तीर्ण हुए हैं। 

    शहर-तहसील वार परीक्षा परिणाम (प्रतिशत में)

    शहर – उत्तीर्ण छात्र – उत्तीर्ण छात्रा – परीक्षा परिणाम

    ठाणे महानगरपालिका – 90.51 – 91.72 – 91.08

    नवी मुंबई महानगरपालिका – 94.42 – 95.38 – 94.86

    मीरा भायंदर महानगरपालिका – 87.58 – 91.58 – 89.44

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका – 91.98 – 93.72 – 92.79

    उल्हासनगर महानगरपालिका – 91.38 – 94.11 – 92.65

    भिवंडी महानगरपालिका – 93.37 – 96.11 – 94.75

    कल्याण ग्रामीण- 94.40 – 97.95 – 95.80

    अंबरनाथ – 87.96 – 91.12 – 89.52

    भिवंडी ग्रामीण – 93.09 – 94.93 – 93.94

    मुरबाड – 90.97 – 93.73 – 92.38

    शाहपुर – 93.07 – 96.50 – 94.75

    जिले का कुल परीक्षा परिणाम – 91.71 – 93.75 – 92.67