Thane Rain

    Loading

    ठाणे: करीब दो सप्ताह के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बरसात (Rains) ने रंग पकड़ लिया है। बुधवार की शाम की तरह ही गुरूवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल गरजते हुए तेज हवाओं के साथ तेज बरसात (Heavy Rain) हुई। तक़रीबन आधे घंटे तक हुई इस बरसात से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। ऐसा लगा कि लोगों की जीवन रेखा कुछ समय के लिए थम सी गई।

    सिर्फ आधे की घंटे में करीब 72.58 मिमी बारिश दर्ज की गई। इतनी देर में शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में जलजमाव देखा गया। शहर के कई क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन पर असर पड़ा। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार गिरने और सोसायटियों में पानी भरने का मामला सामने आया। रेल यातायात भी बाधित रहा।   

    वृंदावन सोसायटी परिसर जलाशय में तब्दील 

     बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी मूसलाधार बारिश से सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी, जिससे चालकों को वाहन चलाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में स्थित वृंदावन सोसायटी परिसर जलाशय में तब्दील हो गया था। 

    इन इलाकों में भरा पानी

    इसके साथ ही संभाजी नगर, चिराग नगर आदि क्षेत्रों में लोगों के घरों में घुटने तक पानी घुस गया था, जबकि हजूरी के जिलानी वादी में कमर तक पानी पहुंच गया था। इसके अलावा कोरम मॉल, शनि मंदिर साईनाथ नगर, पारसिक नगर, पातलीपाडा से हिरानंदानी परिसरों में भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इसी तरह अलीशान थिएटर मुंब्रा, वंदना सोसायटी नौपाडा, क्रिटीकेअर अस्पताल, खारटन रोड, चिराग नगर, आनंद नगर कोपरी, बारा बंगला, श्रीरंग सोसायटी, तारा निवास पाचपाखाडी, ब्राम्हण सोसायटी नौपाडा, गांवदेवी मंदिर, इंदिरा नगर, लोकमान्य टिएमटी बसडेपो, प्रभात सिनेमा, वंदना सिनेमा, राम मारुती रोड, उदय नगर नौपाडा, यशोधन नगर, वर्तक नगर पुलिस स्टेशन, सावरकर नगर, एग्रीक्लचरल ऑफीस, डी मार्ट पातलीपाडा, मनीषा सोसायटी साकेत रोड, गणेश कृपा बिल्डिंग, माजिवाडा, वागले इस्टेट, गडकरी रंगायतन, अमन पार्क मनोरमा नगर, सिध्देश्वर टॉवर खोपट, मफतलाल कॉलनी कलवा, सेंट्रल जेल परिसर, किशोरे नगर कोपरी पूर्व सहित कई क्षेत्रों में घुटने भर पानी जमा हो गया था। 

    घंटों ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही 

    ठाणे महानगरपालिका मुख्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर पानी जमा होने पर यातायात की गति धीमी हो गई थी। वहीं मुंब्रा-कौसा के निचले इलाकों में जलजमाव होने के चलते अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। दुकानों और घरों में पानी भर जाने के चलते लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ा है। जोरदार बारिश के चलते पानी जमा होने से बायपास मार्ग पर वाय जंक्शन से शील फाटा के दरम्यान घंटों ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। मुंब्रा के मुख्य मार्ग पर अमृतनगर परिसर में पानी ओवर फ्लो होकर डिवाइडर को पार करके दूसरी तरफ जाने लगा। जिसके चलते तमाम लोग वाहन  रास्ते पर ही छोड़कर पलायन कर गए। इसी तरह की स्थिति आनंद कोलीवाड़ा, कौसा पुलिस चौकी, कादर पैलेस कौसा, रसीद कम्पाउंड, सैनिक नगर, रेतीबंदर, खड़ी मशीन रोड जल जमाव की समस्या सामने आई है। 

    लोगों के घरों में भरा पानी

    बारिश के चलते लोगों के घरों व दुकानों में पानी भर जाने से ठाणे महानगरपालिका  द्वारा कराए गए नाला सफाई की पोल खुल गई। दिवा क्षेत्र के बीआर नगर, धर्मवीर नगर, संतोष नगर, वक्रतुंड नगर, सिद्धिविनायक गेट, मुंबा देवी कालोनी, श्लोक नगर, गणेश नगर, बेडेकर नगर, जीवदानी नगर, साबे गांव, दिवा आगासन रोड आदि परिसरों के निचले इलाकों की चालों और दुकानों में पानी भरने की समस्या सामने आई है। बारिश के चलते बायपास पहाड़ी के समीप बसे हुए नागरिकों में भय ब्याप्त है,  कुछ दिन पूर्व पहाड़ से पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी। 

    गणेश उत्सव पर भी पड़ा असर

     बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश से गणेशोत्सव पर भी असर पड़ा है। मंडलों में आयोजित होने वाले धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है। वहीं बारिश से कई पंडालों में पानी जमा हो गया था। गणेश भक्त बाप्पा की मूर्तियों को पानी से बचाने के लिए व्यवस्था करते नजर आए। कलवा, मुंब्रा, घोडबंदर रोड, मानपाडा-माजिवडा, सन्मान सोसायटी स्थित खारीगाव, विटावा ब्रिज के नीचे भी पानी जमा हो गया था। 

    कलवा में दो मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा ढहा

    कलवा के भास्कर नगर में और एक अन्य जगह पर दो मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया, जबकि वागले इस्टेट में ज्ञानेश्वर नगर और महात्मा फुले नगर को जोड़ने वाली नाले पर बने पुल की सुरक्षा दीवार ढह गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक इन दोनों घटनाओं में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं थी। वहीं, ठाणे, कलवा, मुंब्रा और दिवा के रेल पटरियों पर पानी जमा हो गया था। जिसके कारण  कुछ समय के रेल सेवा बाधित हुआ। यात्री रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म पर खड़े नजर आए। रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ देखी गई।