Uddhav Thackeray, Maharashtra Government, President rule, CM Eknath Shinde, Maharashtra Politics
उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। कुछ महीनों पहले शिवसेना (Shiv Sena) में बगावत हुई। इसके बाद शिवसेना के दो गुट बन गए। एक उद्धव ठाकरे और दूसरा एकनाथ शिंदे का गुट बन गया है। वहीं, आज यह दोनों गुट आमने-सामने आने वाले है।

    दरअसल, आज पहली बार शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के गढ़ ठाणे (Thane) जाएंगे। उद्धव ठाकरे आनंद दिघे के आवास आनंद मठ जाएंगे। लेकिन, अब यह आनंदमठ शिंदे गुट की शिवसेना पार्टी का मुख्य कार्यालय है, ऐसे में अब उद्धव ठाकरे इस ऑफिस में जाएंगे या नहीं यह सवाल  खड़ा हो गया है।

    शिवसेना पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सत्ता हस्तांतरण के बाद पहली बार ठाणे आएंगे। लेकिन उनके आने से पहले ही ठाणे में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। उद्धव ठाकरे आज दोपहर टेंभी नाका स्थित आनंद दिघे के आवास आनंद मठ जाएंगे। लेकिन क्या उद्धव ठाकरे इस कार्यालय में जाएंगे, जो जब आनंदमठ अब बालासाहेब की शिवसेना पार्टी का मुख्य कार्यालय है। इस मौके पर ऐसा सवाल उठाया गया है। अब इसी मुद्दे को उठाकर शिंदे और ठाकरे गुट एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं। इसलिए राजनीतिक माहौल को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ठाणे में भारी बंदोबस्त किया है।

    गणतंत्र दिवस पर उद्धव ठाकरे ठाणे के तलाव पट्टी इलाके में एक चिकित्सा शिविर का दौरा करेंगे। जिसके बाद उद्धव ठाकरे आनंद आश्रम में दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे को श्रद्धांजलि भी देंगे। दोपहर 12 बजे उद्धव ठाकरे महाआरोग्य शिविर में आएंगे। इसके बाद वह दोपहर 12.50 बजे वे टेंभी नाका स्थित आनंदमठ जाएंगे। दोपहर 1.15 बजे उद्धव ठाकरे चरई जैन मंदिर जाएंगे। इसके बाद उद्धव ठाकरे दोपहर 3 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे।