Mayor-Commissioner protests against problems

Loading

महेन्द्र घरत की चेतावनी

नवी मुंबई. कामगार नेता एवं महाराष्ट्र इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र घरत ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. घरत ने चेतावनी दी है कि यदि जेएनपीटी ने चीनी कंपनियों को कोई ठेका दिया गया तो वे इंटक के जरिए विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि जवाहर लाल नेहरू पोर्ट न्यास पर तमाम कंपनियां ऐसी हैं जो चीन से संबंध रखती हैं या चीनी हैं.

महेन्द्र घरत ने बताया कि चीन ने जिस तरह गलवान घाटी में भारत की सीमाओं पर अपना कब्जा जमाने की कोशिश में जुटा है वह क्षम्य नहीं है. भारतीय सैनिकों पर हमले का विरोध करते हुए कामगार नेता ने चीन को सबक सिखाने उसकी कंपनियों को जेएनपीटी में किसी भी हाल में काम नहीं करने देने की चेतावनी दी है. उन्होंने पोर्ट प्रशासन को आगाह किया है कि यदि इसे नहीं रोका गया तो इंटक आंदोलन के लिए विवश होगी.