सरकारी जमीन पर बना अवैध निर्माण ध्वस्त

Loading

भिवंडी. भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र स्थित पडघा में सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर रहिवासी चाल बनाए जाने की शिकायत पर तहसीलदार शशीकांत गायकवाड़ के आदेश पर तहसील कर्मियों की टीम ने उक्त निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया एवं निर्माण को ध्वस्त किए जाने में हुए खर्च को भू माफियाओं से वसूली किए जाने की नोटिस दिया है.

भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड द्वारा भू माफियाओं पर की गई कड़क कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र स्थित सर्वें नं 101/ 1 सरकारी जमीन पर भूमाफियों द्वारा अतिक्रमण कर रहिवासी चाल निर्माण कार्य शुरू किया था. सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य किए जानेे की शिकायत के उपरांत शिकायत मिलते ही भिवंडी तहसीलदार  शशिकांत गायकवाड़ के आदेश पर निवासी नायब तहसीलदार गोरख फडतर, महेश चौधरी (महसूल), मंडल अधिकारी बी.एम. टाकवेकर, किरण केदार, तलाठी शैलेश भोजने, संतोष आगीवले, अविनाश राऊत आदि की टीम निर्माण स्थल पर पहुंच कर जेसीबी मशीन द्वारा हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है.