
भिवंडी. भिवंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मादक पदार्थ बिक्री में लिप्त लोगों पर पुलिस सख्ती बरत रही है, वहीं शहर में चल रहे अवैध हुक्का पार्लरों (Hookah parlors) पर भी कड़ी पुलिस कार्रवाई की जा रही है। कोनगांव पुलिस (Kongaon Police) ने अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा (Raid) मारकर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लगभग 3 हजार 720 रुपये की सामग्री जब्त की है।
भिवंडी तालुका कोनगांव पुलिस स्टेशन के अंर्तगत वाइल्ड लान नामक होटल में अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाये जाने की जानकारी कोनगांव पुलिस को मिली थी। पुलिस ने हुक्का पार्लर का व्यवसाय करने वाले शोहेल गफार शेख (23), भोईवाडा कल्याण व अजित दारासिंग चव्हाण (22) कोनगांव के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हुक्का पार्लर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।