In Bhiwandi, the women of Nationalist Congress Party staged a movement to beat the slippers on the photo of Praveen Darekar

    Loading

    भिवंडी. महिलाओं (Women) के संबंध में विवादास्पद बयान देने से नाराज भिवंडी राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस (Bhiwandi Nationalist Mahila Congress) की अध्यक्षा स्वाति कांबले (Swati Kamble) के नेतृत्व में महिलाओं ने भाजपा नेता और विधान परिषद विरोधी दल नेता प्रवीण दरेकर के फोटो पर चप्पल मारो आंदोलन कर “दरेकर मुर्दाबाद, महिलाओं से माफी मांगो” का नारा लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। 

    गौरतलब है कि विधानमंडल विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर के चप्पल मारो आंदोलन के बारे में भिवंडी राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वाति कांबले ने बताया कि विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने एक सार्वजनिक सभा में महिलाओं के संदर्भ में विवादास्पद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे नाराज होकर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने प्रवीण दरेकर से महिलाओं से माफी मांगने की मांग की थी और प्रदेश भर में राकांपा महिलाओं से आंदोलन शुरू करने का निर्देश दिया था।

    भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिलाएं स्वर्गीय आनंद दिघे चौक पर एकत्रित होकर  दरेकर की फोटो लगाकर उनका नाम बदलकर” प्रवीणा मावशी” का उल्लेख किया और लिपस्टिक लगाया उसके  बाद चप्पल मारो आंदोलन के साथ पोस्टर जलाकर प्रवीण दरेकर का निषेध किया। आंदोलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिला की पदाधिकारी अलका गायकवाड, सुलभा जाधव, समीम अंसारी, अफसाना खान, कांता जाधव, सुनीता राऊत, शबाना अंसारी, सियारुन  सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल थी।