चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ीं

Loading

अलग अलग घटनाओं में 5 लाख से अधिक की चोरी

ठाणे. चोरी तथा लूटपाट की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अलग अलग पुलिस थानों के अंतर्गत वाहन चोरी तथा घरेलू चोरी के कुल चार मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 5 लाख से अधिक के आभूषण तथा नगदी गायब होने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार कलवा के पारसिक नगर स्थित ए-501 एवर ग्रीन हाइट्स निवासी अभिषेक बक्शी (35) के घर में चोर खिड़की के रास्ते रात को अंदर घुस गए और घर में रखा 3 लाख 47 हजार मूल्य का सामान लेकर फरार हो गए. जिस समय यह घटना हुई उस समय पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था.

इस घटना की उन्हें भनक तक नहीं लग पाई. बक्शी की शिकायत पर कलवा पुलिस ने अज्ञात चोरों के बिरुद्ध मामला दर्ज किया है. इसी तरह मुंब्रा के कौसा रसीद कंपाउंड स्थित 303 आलम पैलेस निवासी पूरा परिवार किसी कार्य से बाहर गया हुआ था. वापस आया तो घर की कड़ी कुंडी टूटी मिली और कपाट में रखा  65 हजार मूल्य का सामान तथा नगदी गायब था. मुंब्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. रुणवाल नगर स्थित 4 सी, डी विंग सिद्धि विनायक टावर निवासी एवं सेवा निवृत्त अधिकारी अपनी स्कूटी  से किसी कार्य बस ठाणे स्टेशन आए हुए थे, जीजा माता भाजी मंडी के पास उन्होंने स्कूटी पार्क कर की. काम पूरा कर वापस आए तो मौके से 40 हजार कीमत की स्कूटी गायब थी.

शिकायत के आधार पर ठाणे नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है. स्कूटी चोरी की एक और घटना मुंब्रा पुलिस थाने में दर्ज की गयी है. कौसा के देवरीपाड़ा स्थित अब्दुल्ला अपार्टमेंट निवासी युवक किसी कार्य बस मुंब्रा के अमृतनगर आने के बाद शिवाजी नगर सुपारी वाला हाल के सामने स्कूटी पार्क किया हुआ था, महज आधे घंटे के अंदर चोर उसे लेकर फरार हो गए. इसकी कीमत 40 हजार रुपया बताई जा रही है. मुंब्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.