Indian Postal Department released Postage Stamp on B. K.Birla Mahavidyalaya

    Loading

    कल्याण : देश के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में शामिल बी. के. बिरला महाविद्यालय (B. K. Birla Mahavidyalaya) कल्याण (Kalyan) इस वर्ष अपनी स्थापना का  स्वर्णजयंती वर्ष (Golden Jubilee Year) और  संस्थापक बसंत कुमार बिरला (Basant Kumar Birla) का  जन्म शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस उपलक्ष में  महाविद्यालय के योगदान को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा एक विशेष डाक टिकट (Postage Stamp) जारी किया गया। जिसमें महाविद्यालय के पचास वर्ष का प्रतीक चिन्ह और बसंत कुमार बिरला की स्मृति में उनका चित्र अंकित किया गया है।

    महाराष्ट्र के मुंबई स्थित राजभवन (Raj Bhavan) में आयोजित यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के राज्यपाल (Maharashtra Governor) भगत सिंह कोशियारी (Bhagat Singh Koshyari) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (महाराष्ट्र और गोवा सर्कल),  एच. सी. अग्रवाल द्वारा  राजकीय औपचारिकता के साथ राज्यपाल को प्रस्तुत किया गया। 

    Indian Postal Department released Postage Stamp on B. K.Birla Mahavidyalaya

    राज्यपाल ने अपने वक्तव्य में औद्योगिक, शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र के माध्यम से देश के संपूर्ण विकास में बिरला परिवार के योगदान की प्रशंशा की, इस सुनहरे अवसर पर पद्मभूषण  राजश्री बिरला  ने  स्व. बसंत कुमार बिरला को  याद करते हुए  महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के चेयरमैन  ओ. आर. चितलांगे, शिक्षा निदेशक- डॉ. नरेश चन्द्र और प्राचार्य डॉ. अविनाश पाटिल, प्राध्यापक वर्ग उपस्थित थे, ज्ञातव्य हो कि इस स्वर्णजयंती वर्ष के उपलक्ष में महाविद्यालय द्वारा अनेक शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है |