कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में मरीजों के खाने में मिला कीड़ा

    Loading

    ठाणे: ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation) के कलवा (Kalwa) स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल (Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital) का पोस्टमार्टम कक्ष जहां समय से पहले बंद करने का मामला शांत नहीं हुआ था की, वहीँ दूसरी तरफ मरीजों (Patients) को दिए जाने वाले खाने में कीड़ा मिलने से खलबली मच गई है। जिसके बाद इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) ने उचित कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

    छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के टीबी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती मरीजों को गुरुवार को हमेशा की तरह भोजन दिया गया। एक महिला में मरीज के खाने में कीड़ा पाया गया। महिला ने इसकी जानकारी बगल के एक अन्य मरीज को दी। वार्ड के मरीजों ने तुरंत मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी। इस पूरे अस्पताल के मरीजों में खलबली मच गई।  इस बीच वार्ड के मरीजों ने बताया कि जब ठेकेदार के कामगारों ने इस बारे में सुना तो वे वार्ड में पहुंचे और मरीज को तुरंत दूसरा खाना देकर मामला को शांत करने की कोशिश की। अस्पताल के मुताबिक, खाने का ठेका मोरे नाम के शख्स को पिछले कुछ सालों से दिया जा रहा है। 

    इस मामले की पुष्टि हुई है और एक गंभीर मामला है। मामले की विस्तृत जानकारी मिलने पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाएगी।

    -डॉ. भीमराव जाधव, अधीक्षक, छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, ठाणे, महानगरपालिका