कल्याण में आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त पूर्वाभ्यास

    Loading

    ठाणे : यात्रियों की सुरक्षा एवं आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) द्वारा कल्याण (Kalyan) के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर संयुक्त रिहल्सल (Joint Rehearsal) किया गया। इस ज्वाइंट आपरेशन में कल्याण जीआरपी और आरपीएफ के जवान (Jawan) संसाधनों के साथ भारी मात्रा में मौजूद थे। जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल (Senior Police Inspector Valmik Shardul) ने टीम का मार्गदर्शन किया और रेलवे सुरक्षा बल और पुलिसकर्मियों (Policemen) को आकस्मिक घटनाओं से निपटने की जानकारी दी। साथ ही पुलिसकर्मियों को सेल्फ डिफेंस का ख़याल रखते हुए कैसे प्रतिउत्तर देना चाहिए यह भी बताया गया। 

    जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के अलावा किसी भी आकस्मिक घटना के लिए हमारी टीम तैयार हैं। इस तरह की आकस्मिक घटनाओं में यात्रियों की कैजुअलटी कम हो यह हमारी पहली प्राथमिकता होती है। संसाधनों के विषय में शार्दुल ने कहा कि सारे उपकरण मौजूद हैं और हम किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।