
भिवंडी: बीजेपी विधायक महेश चौगुले (BJP MLA Mahesh Chougule) के प्रयास से कल्याण (Kalyan) से भिवंडी धामनकर नाका (Bhiwandi Dhamankar Naka) तक बस सेवा शुरू हो गई है। धामनकर नाका से कल्याण जाने वाली बस का उद्घाटन बीजेपी जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी (Santosh Shetty) द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर भिवंडी महानगरपालिका के बीजेपी के पूर्व गटनेता हनुमान चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेषित जयवंत, सुगंधा टावरे, रेखा पाटील, महिला शहर अध्यक्षा ममता परमाणी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष परेश चौगुले, दक्षिण भारतीय आघाड़ी अध्यक्ष मोहन कोंडा, शहर जिला उपाध्यक्ष सत्वशीला जाधव, सीमा माहेश्वरी, संतोष पालकर सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
बस सेवा शुरू होने से लोगों को मिलेगा फायदा
कल्याण से धामनकर नाका बस सेवा शुरू होने से कई लोगों को फायदा मिलेगा। बीजेपी संगठन महासचिव एडवोकेट हर्षल पाटिल, बीजेपी उपाध्यक्ष निष्काम भैरी, भाजपा शहर महासचिव राजू गाजेंगीं, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष एड वैभव भाईर, भाजपा नेता कृष्णा गाजेंगी, उत्तर भारतीय आघाड़ी अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, उपाध्यक्ष विजय पांडेय, बीजेपी मीडिया प्रमुख पी.डी. यादव आदि ने बीजेपी विधायक महेश चौगुले के प्रयासों से शुरू हुई बस सेवा पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि धामनकर नाका से कल्याण तक प्रतिदिन हजारों लोग कामकाज के लिए जाते आते हैं। केडीएमसी की बस सेवा शुरू होने से कम पैसे में लोग कल्याण से भिवंडी धामणकर नाका तक आसानी से आ जा सकेंगे, जिससे आर्थिक बचत सहित समय की बचत होगी।