यमन में अपहृत जहाज से छुड़ाया गया कल्याण का युवक सुरक्षित घर पहुंचा

    Loading

    ठाणे : मध्य एशियाई देश यमन (Central Asian Country Yemen) में शौकिया विद्रोहियों (Amateur Rebels) द्वारा एक मालवाहक जहाज (Cargo Ship) का अपहरण (Hijacking) कर लिया गया था। जहाज पर सवार युवक (Youth) को साढ़े तीन महीने बाद छोड़ा गया है। छुड़ाया गया अपह्रत युवक सकुशल कल्याण के घर पहुंच गया हैं। रमजान के महीने में जब युवक घर लौटा तो उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, और उनकी की जान में जान आई। 

    मालवाहक जहाज अपहरण

    कल्याण के गोविंदवाड़ी इलाके का रहने वाला मोहम्मद मुन्नवर ( Mohammad Munnawar) खाड़ी में एक शिपिंग कंपनी खालिद फ़राज़ के मालवाहक जहाज पर डॉक कैडर (Dock Cadre) के तौर पर काम करता था। यमन का सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ संघर्ष है। इसी संघर्ष में विरोधियों ने खालिद फ़राज़ के मालवाहक जहाज का अपहरण कर लिया। मोहम्मद मुन्नबर उर्फ मुन्ना की मां बेनजीर (Benazir) और बहन अलीजा मुन्ना (Aliza Munna) के जहाज के अपह्रत किए जाने के कारण काफी चिंतित थीं। वह दिन-रात सो नहीं सकी क्योंकि उसे चिंता थी कि मुन्ना का क्या होगा। हालांकि भारतीय दूतावास से संपर्क करने के बाद अपहृत जहाज से मुन्ना को छुड़ाने का प्रयास किया गया और अब  मुन्ना के सकुशल कल्याण अपने घर लौटने पर मुन्नवर और उनकी मां ने मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है।